सिलीगुड़ी. अदालत में पेशी के दौरान कल सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट से पुलिस को झांसा देकर फरार होने वाले कैदी बलराम बर्मन का 24 घंटे के बाद भी कोई अता-पता नहीं है. सिलीगुड़ी की पुलिस उसको पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है. गौरतलब है कि बलराम बर्मन नामक कैदी को कल सोमवार को एक मामले में सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाना था. चोरी के आरोप में उसे कोर्ट में पेश किया जाना था
. वह पहले से ही मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जलपाईगुड़ी केन्द्रीय संशोधनागार में बंद था. सिलीगुड़ी की पुलिस उसे वहां से लेकर कोर्ट में पेश करने वाली थी. उसे लॉकअप में बंद भी किया गया था. बाद मेें पेशी के वक्त वह पुलिसकर्मियों के आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया. इस बीच, पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिये हैैं. श्री वर्मा ने बताया कि फरार कैदी को तलाश करने का काम जोर-शोर से जारी है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोई पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने का दोषी हुआ, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए सिलीगुड़ी कोर्ट लॉकअप के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षों पहले भी सिलीगुड़ी कोर्ट से एक कैदी फरार हुआ था. वह कैदी पुलिस कर्मियों के आंखों में मिर्ची का पावडर डालकर फरार हो गया था. तत्कालीन एएसपी अमित पी जवालगी ने तब कोर्ट लॉकअप के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी. तब से लेकर अब तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है. इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी.