पटना़ ग्रामीण क्षेत्र में जहां आज तक बिजली नहीं गयी ऐसे गांव में बिजली पहुंचाने में बिहार शीर्ष पर है. ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे बिजली परियोजना पर काम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसे गांव में जहां बिजली नहीं गयी थी. उन गांव में बिजली पहुंचाने में बिहार को सर्वोच्च शिखर पर रखा गया है.
देश भर के 16 राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र में जुलाई माह तक 1590 गांव में बिजली पहुंचायी गयी है. यह सभी ऐसे गांव हैं जहां बिजली नहीं थी. इसमें अकेले बिहार में 1365 गांव में बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 69% काम पूरा करने में सफल रहा.
जुलाई तक बिहार में 1974 गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. इस अवधि तक अन्य राज्यों में यूपी 803 में 33, एमपी 250 में 9, झारखंड 352 में 71, आसाम 321 में 21, छत्तीसगढ़ 158 में 12, ओडि़शा 120 में मात्र एक गांव में बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ है.
राजस्थान में 205 में से एक गांव में बिजली पहुंचाने का काम नहीं हुआ. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली परियोजना पर होनेवाले काम की समीक्षा प्रत्येक माह दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ग्रामीण योजना व अनुश्रवण(आरपीएम) की बैठक होती है. 10 अगस्त 2015 को हुई बैठक में जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 535 गांव में बिजली पहुंचा दी गयी है. जबकि झारखंड में 17 व यूपी के छह गांव में बिजली पहुंचाने का काम हुआ है.
बिजली खपत में हुई वृद्धि
बिजली के क्षेत्र में सुधार से राज्य में प्रत्येक व्यक्ति बिजली खपत में वृद्धि हुई है. अगस्त 2012 में जहां प्रत्येक व्यक्ति बिजली खपत 145 यूनिट था, वहीं वर्तमान में 203 यूनिट हो गया है. बिजली खपत में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है. जानकारों के अनुसार पूर्वी क्षेत्र के राज्यों में यह वृद्धि 552 से 618 यूनिट यानि मात्र 18 फीसदी की वृद्धि हुई है. झारखंड में बिजली खपत में कमी हुई है. वहां 847 यूनिट से घट कर 835 यूनिट हो गया है. राज्य में 3200 मेगावाट बिजली आपूर्ति हो रही है. ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन लॉस को वर्ष 2021 तक निर्धारित लक्ष्य 21 फीसदी पूरा करने का लक्ष्य है. वर्तमान में नार्थ बिहार में 3 व साउथ बिहार में 43 फीसदी लॉस है. टेक्निकल लॉस को कम करने के लिए 33 केवी व 11 केवी फीडरों की लंबाई कम की जा रही है. नये 600 पावर सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है.