Advertisement
सफाई को नहीं निकले वाहन
बेतिया : नप के सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले नप के अधिकांश कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतर गये. इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने नप कार्यालय पहुंच कर सफाई वाहन को शहर में निकलने नहीं दिया. वाहनों को रोकने के लिए कार्यालय के नीचे मुख्य गेट पर सैकड़ों की संख्या कर्मी […]
बेतिया : नप के सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले नप के अधिकांश कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतर गये. इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने नप कार्यालय पहुंच कर सफाई वाहन को शहर में निकलने नहीं दिया.
वाहनों को रोकने के लिए कार्यालय के नीचे मुख्य गेट पर सैकड़ों की संख्या कर्मी बैठ गये. नप कार्यालय का कार्य भी पूरी तरह बाधित रहा. शहर की साफ-सफाई भी नहीं हुई. हड़ताली कर्मचारियों ने दोपहर के वक्त नप कार्यालय में प्रदर्शन भी किये.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संजय यादव ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे लोग हड़ताल नहीं तोड़ेगे.आंदोलन में गणपत राउत, जुलूम साह, अनिल पटेल, सोनिया देवी, अभय कुमार समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे. हरेंद्र पटेल ने कहा कि नप के पदाधिकारी वर्षो से सिर्फ अश्वासन दे रहे हैं. उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. कर्मचारियों के हित की बात नहीं सोची जा रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement