नयी दिल्ली : जब निर्देशक कबीर खान ने अपनी फिल्म ‘फैंटम’ की पटकथा कटरीना कैफ को सुनाई थी तब उन्होंने उनसे तुरंत पूछा था कि क्या इस फिल्म को बनाना ठीक होगा. 26-11 मुंबई हमलों के बाद की कहानी को दिखाती ‘‘फैंटम’’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, इसकी विवादास्पद कहानी के कारण फिल्म की रिलीज से पहले पाकिस्तान में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है. ‘‘एक डॉक्यूमेंटरी फिल्मकार और संघर्ष क्षेत्रों में काम करने का अनुभव रखने वाले कबीर पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा कर चुके हैं जिसने उन्हें फिल्म की बेहतर पृष्ठभूमि तैयार करने में सक्षम बनाया.’’
कैफ ने बताया, ‘‘चाहे वह ‘न्यूयार्क’ में 9-11 हो या ‘एक था टाइगर’ में भारत-पाक के तनावपूर्ण रिश्ते. इन्हें करने के लिए आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए, जो उन्हें उनके अनुभवों से मिली है. इसलिए जब उन्होंने मुझसे फिल्म के बारे में बात की, मैंने तपाक से उनसे पूछा कि ‘क्या आप आश्वस्त हैं कि यह फिल्म बनाना ठीक होगा?’ जवाब में उन्होंने कहा, हां और फिर मुङो फिल्म के बारे में और भी कुछ बातें बताईं.’’
‘‘बैंग बैंग’’ की अभिनेत्री :32: ने कहा कि कबीर सारी चीजों को बहुत बेहतर तरीके से लेकर आते हैं जो उनकी फिल्म को खासकर ‘‘फैंटम’’ को विश्वसनीय और प्रासंगिक बनाती है. ‘‘फैंटम’’ हुसैन जैदी की किताब ‘‘मुंबई एवेंजर्स’’ पर आधारित है और इसमें सैफ अली खान के साथ कटरीना कैफ हैं. फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.