20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैनियों ने निकाला मौन जुलूस, दिया धरना

बोकारो: राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा संथारा के संदर्भ में दिये गये फैसले को लेकर बोकारो जैन समाज के लोग आहत हैं. समाज के लोगों ने सोमवार को मौन जुलूस निकाला. बोकारो सेक्टर दो जैन मिलन केंद्र तक पहुंचे. जुलूस में शामिल महिला, पुरुष व बच्चे धरना पर बैठ गये. जैन समाज से जुड़े सदस्यों ने […]

बोकारो: राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा संथारा के संदर्भ में दिये गये फैसले को लेकर बोकारो जैन समाज के लोग आहत हैं. समाज के लोगों ने सोमवार को मौन जुलूस निकाला. बोकारो सेक्टर दो जैन मिलन केंद्र तक पहुंचे. जुलूस में शामिल महिला, पुरुष व बच्चे धरना पर बैठ गये. जैन समाज से जुड़े सदस्यों ने कहा : उच्च न्यायालय का फैसला जैन समाज के साधना पद्धति के अनुकूल नहीं है.

समाज के अध्यक्ष डॉ महेंद्र जैन व सचिव राजेश कोठारी ने कहा : संथारा विधि संपूर्ण जैन समाज द्वारा अनादिकाल से चली आ रही परंपरा है. महान संत विनोबा भावे ने भी इसी विधि को अपना कर सात दिनों के उपवास के बाद शरीर का त्याग किया था. धरना में संजय वैद, किरण बाटविया, दिलीप रमाणी, बसंत बोरट, श्याम जैन, मदन डागा, नयनेश शाह, प्रकाश कोठारी, जयेश देसाई, राकेश बारदीया सहित जैन समाज से जुड़े दर्जनों लोग शामिल थे.

दिगंबर जैन भवन से मौन जुलूस
पेटरवार जैन समाज की ओर से दिगंबर जैन भवन से भी मौन जुलूस निकाला गया. यहां सैकड़ों जैन समाज के लोगों ने पूज्य तपस्वी जयंत मुनि महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर मनोज जैन, रमेश जैन, शांतिलाल जैन, राकेश जैन, बबली जैन, विनोद जैन, सुनील जैन, पंकज जैन, विकास जैन, राजेश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें