जिप अध्यक्ष से मिल कर कंप्यूटर अॉपरेटर ने रखी समस्या
गढ़वा. जिला परिषद् गढ़वा की ओर से अनुबंध पर बहाल कंप्यूटर ऑपरेटरों को आठ माह बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. इस वजह से सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों के बीच आर्थिक विपन्नता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. 14 जुलाई को जिला परिषद् बोर्ड की बैठक में ऑपरेटरों का मानदेय 13 हजार रुपये तय किया गया था. लेकिन हास्यास्पद स्थिति यह है कि डेढ़ माह बाद भी बैठक में लिए गये निर्णय का प्रॉसिडिंग तैयार नहीं किया जा सका है.
जबकि इसे नियमानुसार तीन से चार दिन में तैयार कर उसपर अनुपालन शुरू कर देना होता है. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अभी तक प्रोसेडिंग ही तैयार नहीं किया सका है. मानदेय भुगतान को लेकर ऑपरेटरों ने सोमवार को जिप अध्यक्ष गीता देवी से मुलाकात की तथा अपनी समस्यायें रखीं. ऑपरेटरों ने कहा कि 22 जनवरी 2015 से 31 ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें एक बार भी मानदेय नहीं मिला है. जबकि उन्हें विभिन्न प्रखंडों में कार्य करने के लिए भेज दिया गया है. प्रखंडों में आने-जाने व दोपहर में भोजन करने में उनका काफी खर्च हो रहा है. ऑपरेटरों ने मानवता के आधार पर मानदेय भुगतान करने की गुहार लगायी है. इधर इस संबंध में जिप अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि बोर्ड में लिये गये निर्णय की फाइल सचिव सह डीडीसी के पास पड़ी हुई है. वहां से ही अंतिम निर्णय लेना है.