Advertisement
अपहरण के विरोध में जाम किये चक्के
आरा-पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को किया ठप आरा : अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में माले नेता सतीश यादव की हत्या के दिन से ही जय प्रकाश सिंह के अपहरण कर लिये जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है. आक्रोशित लोग सोमवार को क्षत्रिय एकता विकास परिषद के बैनर तले सड़क पर उतरे और […]
आरा-पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को किया ठप
आरा : अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में माले नेता सतीश यादव की हत्या के दिन से ही जय प्रकाश सिंह के अपहरण कर लिये जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है.
आक्रोशित लोग सोमवार को क्षत्रिय एकता विकास परिषद के बैनर तले सड़क पर उतरे और आरा – पटना, सासाराम मुख्य मार्ग जाम कर घंटो विरोध प्रकट किया. ओवर ब्रिज व धोबीघटवा के समीप सड़क जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित रही और लोग वाहनों में फंसे रहे.
आरा से जाने के क्रम में इस जाम में राजद नेता व सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव भी जाम में फ ंसे रहे. इस दौरान जाम कर रहे लोग राजद नेता तेजस्वी यादव से बातचीत की.इसके बाद तेजस्वी यादव ने एसपी से फोन कर यथाशीघ्र जय प्रकाश सिंह को बरामद करने के लिए बात की.
जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जय प्रकाश सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी अजिमाबाद पुलिस कुछ भी पता नहीं लगा सकी है. बाद में स्थानीय प्रशासन ने क्षत्रिय एकता विकास परिषद के सदस्यों को समझाया तब जाकर जाम हटा. जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सका.
जाम करने वालों में जेपी सिंह, माझिल सिंह, गनु सिंह, गौतम, विक्की, समरेश सिंह, शेखर सिंह, सुशील सिंह, दीपक बबुआन, अभिषेक सिंह, राज कुमार, हरिशंकर, तुफानी सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement