19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोते के बाद अब बकरा पहुंचा सलाखों के पीछे, तसवीर हुआ वायरल

मुंबई : महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर महाराष्ट्र पुलिस के तोते को तलब करने के बाद अब एक बकरे के सलाखों के पीछे होने की तस्वीर वायरल हो गई है. खबरों के मुताबिक बकरे को परभनी जिले में उसके मालिक द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद हिरासत में लिया गया. बकरा को शनिवार सुबह […]

मुंबई : महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर महाराष्ट्र पुलिस के तोते को तलब करने के बाद अब एक बकरे के सलाखों के पीछे होने की तस्वीर वायरल हो गई है. खबरों के मुताबिक बकरे को परभनी जिले में उसके मालिक द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद हिरासत में लिया गया.

बकरा को शनिवार सुबह तीन लोगों ने चोरी कर लिया था. तीन में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अरोपी नसीम खान के साथ बकरे को भी सलाखों के पीछे रखा था. यह तस्वीर सोशल मीडिया और वाट्सअप पर वायरल होने के बाद उसे जेल से बाहर निकाल लिया गया. अब वह पुलिय वालों की निगरानी में है. पठारी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि बकरे को केवल 22 मिनट के लिए जेल में रखा गया था. अदालत के फैसले के बाद उसे उसके मालिक हिदायत खान को सौंप दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें