13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों दो बार शादी के प्रस्‍ताव को खारिज किया था सलमा हायक ने

लंदन : अभिनेत्री सलमा हायक ने अपने पति फ्रैंकोइस-हेनरी पिनॉल्ट के साथ शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले इसे दो बार खारिज किया था क्योंकि वह शादी से ‘डरती’ थीं. सगाई होने के दो साल बाद 48 वर्षीया अभिनेत्री ने फरवरी 2009 में पिनॉल्ट से शादी की. इससे पहले पिनॉल्ट को तीन बार हायक […]

लंदन : अभिनेत्री सलमा हायक ने अपने पति फ्रैंकोइस-हेनरी पिनॉल्ट के साथ शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले इसे दो बार खारिज किया था क्योंकि वह शादी से ‘डरती’ थीं. सगाई होने के दो साल बाद 48 वर्षीया अभिनेत्री ने फरवरी 2009 में पिनॉल्ट से शादी की.

इससे पहले पिनॉल्ट को तीन बार हायक के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखना पडा. हायक ने कहा, ‘आजाद महसूस करने के लिए आपको इस डर से बाहर आना होगा और अपनी मजबूती तलाशनी होगी. मुझे सांप से डर लगता है और ‘फ्रॉम डस्क टिल डॉन’ में आप मुझे मेरे इस सबसे बडे डर के साथ डांस करते देख सकते हैं.’

उन्होंने कहा,’ लेकिन मुझे इस बात से शर्म महसूस होती है कि उन्हें कितनी बार विनती करनी पडी. तीन बार… यह अबतक का मेरा सबसे बडा डर था.’ वहीं अभिनेत्री ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा है कि यदि उन्हें जिंदगी में पीछे मुड़कर देखना हो तो वह निश्चित रुप से खुद के उस वक्त का उदाहरण देंगी जब वह अकेली हुआ करती थीं. उनका कहना है कि किसी लडके के साथ घूमने फिरने में अपना समय ‘बर्बाद’ नहीं करना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें