19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता : कांग्रेस ने कहा- अंतत: कबड्डी का मैच हुआ खत्म

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से शनिवार की देर रात भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता को रद्द किये जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान कभी भी बातचीत के लिए गंभीर नहीं दिखे. दोनों देशों की ओर से मात्र बयान जारी किया जा रहा था मानो ये दोनों ‘कबड्डी’ का […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से शनिवार की देर रात भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता को रद्द किये जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान कभी भी बातचीत के लिए गंभीर नहीं दिखे. दोनों देशों की ओर से मात्र बयान जारी किया जा रहा था मानो ये दोनों ‘कबड्डी’ का मैच खेल रहे हों. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इस बातचीत के हौवे के बीच यदि किसी को फायदा पहुंचा है तो वह है हुर्रियत के नेताओं को जो बिना किसी कारण ने चर्चा में आ गये है.

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शिद ने कहा कि दोनों देशों के बीच मात्र फ्लिप फ्लॉप का दौर देखने को मिला जो अंत में फ्लॉप पर आकर खत्म हुआ. वहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान डर गया है. इसलिए वह भाग गया है.

वहीं दूसरी ओर नेश्‍नल कॉफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान को पता नहीं चल पा रहा है कि आतंकवादी कैसे उसके देश को निगल रहे हैं. भारत के पास उनकी धरती पर पनप रहे आतंकवाद का सबूत है लेकिन पाकिस्तान हमेशा इस बात से किनारा करता रहा है. यहां तक की अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद भी पाकिस्तान में ही है. इसके सबूत भी भारत की सरकार के पास है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने शनिवार की देर रात भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया है. इससे कई घंटे पहले भारत ने साफ तौर पर कह दिया था कि वार्ता में कश्मीर पर चर्चा और अलगाववादियों से मुलाकात स्वीकार्य नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें