अररिया : अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र में माधोपाड़ा गांव में बीते 17 अगस्त को अपनी जमीन जोतने गये मो अरशद पिता वाजउद्दीन को नामजदों ने खेत जोतने से मना किया. नामजदों ने बतौर रंगदारी एक लाख रुपये देने की मांग की वरना जान से हाथ धो लेने की धमकी दी.
इस संबंध में मो अरशद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पीड़ित ने बताया कि उक्त जमीन दूसरे से खरीद किया था. जोर-जबरदस्ती खेत जोतने के बदले नामजद एक लाख रुपये मांग रहा है. नामजदों सभी 19 लोग माधोपाड़ा गांव के ही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी बतायी जाती है. इधर पीड़ित भयभीत है.