सीतामढ़ी : एनएच 104 पर मोहनपुर बाजार के समीप स्थानीय लोगों ने सड़क की दुर्दशा के खिलाफ शनिवार को टायर जलाकर व बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया.
वहीं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय मिंटू कुमार, संतोष कुमार, गौरी कुमार, प्रवेश कुमार, सत्या, दिलीप, चंदन, रवि एवं जितेंद्र समेत अन्य ने बताया कि शहर से सोनबरसा, सुरसंड, परिहार, बथनाहा व नेपाल को जोड़ने वाली सड़क वर्षो से जजर्र अवस्था में है. जिसके कारण रोजाना हीं मोहनपुर बाजार के समीप छिटपुट दुर्घटनाएं होती रहती है.