11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़ के बाद जड़ दिया ताला

माकपा नेता पर हमले का आरोप मालदा. बदहाल सड़क के कारण यातायात में हो रही परेशानियों से जूझ रहे इंग्लिशबाजार थानांतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने पंचायत कार्यालय में हमला बोल दिया. पंचायत कार्यालय में ताला लटका कर विरोध प्रदर्शन किया. तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत प्रधान गौतम चौधरी […]

माकपा नेता पर हमले का आरोप

मालदा. बदहाल सड़क के कारण यातायात में हो रही परेशानियों से जूझ रहे इंग्लिशबाजार थानांतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने पंचायत कार्यालय में हमला बोल दिया. पंचायत कार्यालय में ताला लटका कर विरोध प्रदर्शन किया. तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत प्रधान गौतम चौधरी का कहना है कि स्थानीय माकपा पंचायत सदस्य मेनका रजक के नेतृत्व में पंचायत कार्यालय मंे तोड़फोड़ किया गया है.

आरोपी माकपा नेता के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है. दूसरी ओर माकपा पंचायत सदस्य मेनका रजक ने तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. उनका कहना है कि तोड़फोड़ के वक्त वह वहां नहीं थे. उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. इधर, काजीग्राम पंचायत कार्यालय में विरोध प्रदर्शन व तोड़फोड़ की घटना की खबर सुन कर इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस व ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उनके हस्तक्षेप से स्थिति को काबू में किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नौदा बाजार इलाके से जोतपृथ्वी मोड़ तक दो किलोमीटर सड़क बदहाल है.

पंचायत की ओर से सड़क के मरम्मत की कोई पहल नहीं की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंचायत कार्यालय में सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया. किसी ने तोड़फोड़ नहीं किया है. अमृति मोड़ से जोतपृथ्वी तक आठ किलोमीटर सड़क का काम जिला परिषद ने कुछ महीनों पहले शुरू किया था. सड़क पंचायत के अधीनस्थ रहने के बावजूद ग्रामीण बुनियादी विकास परियोजना (आरआइजीएफ फंड) के पांच करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मत का काम शुरू किया गया. छह किलोमीटर तक सड़क का मरम्मत कार्य हो जाने के बाद भी नौदाबाजार से जोतपृथ्वी तक दो किलोमीटर बदहाल सड़क के मरम्मत का काम बाकी था. बाकी बचे बदहाल सड़क के मरम्मत के खिलाफ ही स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में घेराव िकया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें