वाल्मीकिनगर : रामनगर के बखरी बाजार गोवर्धना से ट्रैक्टर सहित दो ट्रॉली पर सवार 50 कांवरियों से भरा जत्था जटाशंकर वन चेक नाका से ऊपरी शिविर जाने वाले जजर्र मार्ग पर शनिवार को अनियंत्रित होकर पलट गया.
जिसमें चालक इंद्रमणि महतो बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय निवासी सुमित कुमार व संगीत सिंह ने चालक को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चालक का उपचार जारी है.
वृद्ध कांवरिया राम प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर पर सवार 50 कांवरिया में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. पीडीएस दुकानदारों की बैठक
रामनगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक चंद्र रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एमओ ने कहा कि वितरण व्यवस्था को दुरुस्त रखें. साथ हीं खाद्यान्न वितरण के दौरान किसी भी सूरत में शिकायत मिली तो संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी
.
सरकार द्वारा निर्धारित दर पर हीं खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण करें. बैठक में पूर्व में किये गये उठाव व वितरण की समीक्षा की गयी. सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपनी- अपनी दुकानों पर सूचना पट्ट अवश्य लगावें. बैठक में अजरुन दास, दिनेश राम, जयश्री पासवान, गोपाल मांझी, जान पास्कल आदि उपस्थित थे.