13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंसी मार्केट में चला तलाशी अभियान

कोलकाता : भारी पुलिसबल की मौजूदगी में शनिवार को फैंसी मार्केट की तलाशी ली गयी. इसमें करीब 700-800 पुलिसकर्मियों की मदद ली गयी. एक-एक दुकान की तलाशी लेकर 8200 मोबाइल व 3200 एक्सेसरीज जब्त की गयी है. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मोबाइल निर्माता कंपनी, सैमसंग की ओर से दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर कर […]

कोलकाता : भारी पुलिसबल की मौजूदगी में शनिवार को फैंसी मार्केट की तलाशी ली गयी. इसमें करीब 700-800 पुलिसकर्मियों की मदद ली गयी. एक-एक दुकान की तलाशी लेकर 8200 मोबाइल व 3200 एक्सेसरीज जब्त की गयी है.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मोबाइल निर्माता कंपनी, सैमसंग की ओर से दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि फैंसी मार्केट में उनके ब्रांड के नाम पर नकली मोबाइल बिकते हैं. वह स्थानीय तौर पर तैयार किये जाते हैं और भारी डिस्काउंट पर बेचे जाते हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद गत वर्ष 17 जुलाई को दिल्ली हाइकोर्ट ने इनफोर्समेंट ब्रांच को छापा मारने का निर्देश दिया था.
इस वर्ष साढ़े तीन महीने पूर्व जब इनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने फैंसी मार्केट में छापा मारना चाहा तो स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें पीट कर भगा दिया. इसपर वह स्थानीय पुलिस के साथ जब पहुंचे तो फिर उन्हें पीटा गया. उसके बाद लालबाजार से एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) की टीम फैंसी पहुंची थी. इस टीम पर भी हमला किया गया. एआरएस के ओसी सहित कुल सात पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. हार कर टीम लौट आयी थी. इसके बाद दिल्ली हाइकोर्ट ने पुलिस से कहा कि जैसे भी हो यह छापा मारना होगा. शनिवार सुबह करीब 700-800 पुलिसकर्मियों ने फैंसी मार्केट को घेर लिया. एक-एक दुकान की तलाशी ली गयी और 8200 मोबाइल व 3200 एक्सेसरीज को जब्त किया गया.
शांतिपूर्वक रहा माहौल: इसबार छापा बिल्कुल शांतिपूर्वक चला. हालांकि सामान की जब्ती के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है कि उन्हें वह नकली मोबाइल कैसे मिलते हैं. छापे का नेतृत्व 11 वरीय पुलिस अधिकारियों ने दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें