उत्तीर्ण होने के लिए कर्मचारियों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना था. उत्तीर्ण कर्मचारियों के लिए 25 अगस्त को साक्षात्कार होगा. यह जानकारी विवि शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की सीनेट हॉल में शुक्रवार को आयोजित बैठक में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कर्मचारियों को दी. दूसरी ओर पिछले 20 वर्षो से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे कॉलेज कर्मचारियों की परीक्षा तिथि भी घोषित नहीं हुई है. इस कारण कॉलेज कर्मचारियों में निराशा है.
इसे लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की प्रक्षेत्रीय इकाई ने आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही आंदोलन पर उतरने का इशारा किया है. विवि शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक में अखिल भारतीय विवि महासंघ के दो सितंबर को हड़ताल के आह्वान पर सहमति जतायी गयी. स्थानीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ. अध्यक्ष सिंह ने कहा कि कुलपति ने आश्वासन दिया है कि प्रोन्नति में वरीयता को नकारा नहीं जायेगा.