साथ ही निर्देश दिया कि हरेक प्रखंड में कम से कम पांच-पांच पंचायतों को ऐसा बनाएं, जहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो. ऐसे चिह्न्ति किये गये पंचायतों में खुले में लोग शौच नहीं करें. डीएम ने बीडीओ को कहा कि शौचालय निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों व आंगनबाड़ी केंद्रों के सहायिकाओं को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान शेरघाटी प्रखंड के बार पंचायत के हरना व फतेहपुर के नीमी पंचायत के मंझौली को खुले में शौच से मुक्त गांव घोषित किया गया. डीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण में बेहतर काम करनेवाले बीडीओ पुरस्कृत होंगे.
इस दौरान डीएम ने परवरिश योजना के तहत स्वीकृत किये गये 500 आवेदनों पर हुई कार्रवाई के मामले में समीक्षा की. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से समन्वय बना कर परवरिश योजना में कामकाज करें. इस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को शत-प्रतिशत पूरा करें. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े भवनों के निर्माण को लेकर डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने मतदाताओं के लिए बनाये जा रहे रंगीन मतदाता पहचान पत्र के मामले में खोले गये सेंटरों के बारे में समीक्षा की.