14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पहुंचे अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, हिरासत में लिया गया

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह दिल्ली पहुंच गये हैं, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. ऐसी जानकारी मिली है कि उन्हें वापस कश्मीर भेज दिया जायेगा. शब्बीर शाह के दिल्ली आने को लेकर हवाईअड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संभावना है कि शब्बीर शाह को हिरासत में […]

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह दिल्ली पहुंच गये हैं, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. ऐसी जानकारी मिली है कि उन्हें वापस कश्मीर भेज दिया जायेगा. शब्बीर शाह के दिल्ली आने को लेकर हवाईअड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संभावना है कि शब्बीर शाह को हिरासत में ले लिया जायेगा. आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या अलगाववादी नेता अगर दिल्ली पहुंचते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी होगी? इस पर उन्होंने कहा कि हर बात बोली नहीं जाती है.

Separatist leader Shabir Shah to arrive in Delhi shortly: Security tightened at Delhi Airport. pic.twitter.com/VtrUUdVZ5o

— ANI (@ANI_news) August 22, 2015

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह पाकिस्तानी उच्चायोग के निमंत्रण पर पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर से दिल्ली रवाना हो गये हैं. अपनी रवानगी से पहले शब्बीर शाह ने कहा कि यह मुलाकात बहुत जरूरी है, इसलिए वे दिल्ली जायेंगे और उनकी समझ से इस बातचीत में कोई बुराई भी नहीं है. शब्बीर शाह ने कहा कि वे कल सरताज अजीत से मुलाकात करेंगे. कल शब्बीर शाह ने यह बयान दिया था कि कश्मीर के मुद्दे को दोनों देशों के प्रधानमंत्री को संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहिए, तभी इस मुद्दे का समाधान संभव है. हालांकि सूत्रों से ऐसी खबरें मिल रहीं हैं कि शब्बीर शाह को दिल्ली हवाई अड्डे से ही वापस कश्मीर भेज दिया जायेगा. संभव है कि उन्हें हिरासत में भी लिया जाये.

कल होनी है भारत-पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बातचीत
कल भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत होगी. लेकिन इस बातचीत से पहले ही पाकिस्तान की नीयत उजागर हो गयी है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है, जिसपर भारत ने कड़ा विरोध जताया है. बावजूद इसके पाकिस्तान अपने रुख पर कायम है. जिसके कारण एनएसए स्तर की बातचीत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन अभी तक बातचीत रद्द नहीं हुई है.
हुर्रियत नेताओं को बातचीत के लिए बुलाने पर भारत ने कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद किया
जब पाकिस्तान के आमंत्रण पर हुर्रियत नेता उनसे मुलाकात के लिए आतुर हो गये, तो भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया और कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था. भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध जताया और कहा कि वे हुर्रियत नेताओं की मेहमाननवाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में लहराए जा रहे हैं पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे
विगत कुछ महीनों से घाटी में अलगाववादी काफी सक्रिय होते जा रहे हैं और उन्होंने कई बार पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये हैं और पाकिस्तानी झंडा भी लहराया गया है. कल भी श्रीनगर के नौहट्टा में आईएसआईएस के साथ ही पाकिस्तान के झंडे भी लहराये गये.

कौन है शब्बीर शाह
शब्बीर शाह जम्मू-कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी नेता हैं. यह जम्मू-कश्मीर के डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के नेता हैं. यह जम्मू-कश्मीर के लिए आत्मनिर्णय का अधिकार चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें