14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप

सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज भूमि राजस्व विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकारियों की भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ है. लाखों-करोड़ों रुपये की अवैध वसूली कर अधिकारी फर्जी कागजातों के मारफत जमीनों पर जबरन दखल करवा रहे हैं और यह अवैध रुपये नीचले स्तर से लेकर ऊपर लेबल के अधिकारियों तक बंदरबांट होती […]

सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज भूमि राजस्व विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकारियों की भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ है. लाखों-करोड़ों रुपये की अवैध वसूली कर अधिकारी फर्जी कागजातों के मारफत जमीनों पर जबरन दखल करवा रहे हैं और यह अवैध रुपये नीचले स्तर से लेकर ऊपर लेबल के अधिकारियों तक बंदरबांट होती है.

यह जघन्य आरोप डॉ आरपी सिंह ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान लगाया.उन्होंने राजगंज भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी कौशिक मौलिक और राजगंज थाना के ओसी सनातन सिंह पर लगाते हुए कहा कि इनलोगों की मिलीभगत से यह अवैध काम जारी है.

उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने मिलीभगत कर उनकी जमीन के साथ भी हेराफेरी की है और उनकी जमीन को किसी दूसरे के नाम कर दिया है. उन्होंने इस मामले को लेकर एसीजेएम अदालत में एक मामला भी दायर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें