इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़क को अपने कब्जे में लिये हुए थे. सूचना पाकर पहुंचे सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी अौर साकची पुलिस को लोगों ने छत की अोर जाने से रोकने की कोशिश की. सीढ़ी पर मौजूद लोग पुलिसकर्मी से उलझ गये अौर हाथापाई की कोशिश की. सिटी डीएसपी ने कड़ा रूख अपनाते हुए तोड़फोड़ को बंद कराया. थोड़ी देर बाद डीएसपी सीसीआर जसिंता केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अमीस खान, साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह, बिष्टुपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार समेत कई थाना प्रभारी तीन वज्र वाहन और फोर्स के साथ पहुंचे. इसके बाद भीड़ हटायी गयी. घटना के कारण शाम को मसजिद परिसर की दुकानें नहीं खुलीं. शाम में अध्यक्ष अब्बास अंसारी, सचिव खालिद परवेज, मसजिद के पेश ए इमाम जैनुल आबदीन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला अौर पूरे मामले से अवगत कराया.
Advertisement
दुकान में चले हथौड़े पुलिस से हाथापाई
जमशेदपुर: साकची अाम बागान मसजिद कमेटी अौर आम बागान मसजिद कॉम्प्लेक्स शॉप कीपर एसोसिएशन के बीच विवाद उस समय गहरा गया, जब जुम्मे की नमाज के बाद एसोसिएशन के सचिव नौशाद खान की दुकान में तोड़फोड़ की गयी. एक ग्रुप के लोगों ने बड़े-बड़ेे हथौड़े से नौशाद खान की दुकान (खान प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी कायार्लय अौर […]
जमशेदपुर: साकची अाम बागान मसजिद कमेटी अौर आम बागान मसजिद कॉम्प्लेक्स शॉप कीपर एसोसिएशन के बीच विवाद उस समय गहरा गया, जब जुम्मे की नमाज के बाद एसोसिएशन के सचिव नौशाद खान की दुकान में तोड़फोड़ की गयी. एक ग्रुप के लोगों ने बड़े-बड़ेे हथौड़े से नौशाद खान की दुकान (खान प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी कायार्लय अौर फ्यूचर नेट इंटरनेट कैफे) की छत अौर सब्बल से शटर को तोड़ दिया.
पूर्व के विवाद के कारण हुई घटना : सिटी डीएसपी. सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि दुकानदार व मसजिद कमेटी के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर घटना हुई. लिखित आवेदन पुलिस को दी गयी है. इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement