त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के महेशुवा पंचायत स्थित बेलोखरी गांव में गुरुवार की संध्या पाट लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी.घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार महेशुवा पंचायत स्थित पकड़ी गांव के समीप धसान धार में दिन भर पाट छीलने के बाद दर्जन भर मजदूर कच्चे पाट व संठी को ट्रैक्टर पर लाद कर ट्रैक्टर मालिक के घर पहुंचाने जा रहे थे.
इस दौरान सभी मजदूर आगे में इंजन पर बैठ गये जबकि कुसहा वार्ड नंबर एक निवासी सूरज कुमार (14) एवं दुखन दास (45) ट्रेलर पर लदे पाट व संठी के ढ़ेर पर बैठे थे.
बेलोखरी नहर के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेलर सड़क के किनारे गडढ़े में पलट गयी.ट्रेलर के नीचे दब जाने के कारण दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.