Advertisement
जल भरने को पहलेजा रवाना हुए हजारों कांवरिये
मुजफ्फरपुर: सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए शुक्रवार को हजारों कांवरियों ने पहलेजा के लिए प्रस्थान किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले कांवरिये पहले गरीबनाथ मंदिर आये. यहां आकर उन्होंने बाबा की पूजा की. इसके बाद पहलेजा के लिए रवाना हुए. पहलेजा जाने के लिए शुक्रवार की सुबह पांच बजे से […]
मुजफ्फरपुर: सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए शुक्रवार को हजारों कांवरियों ने पहलेजा के लिए प्रस्थान किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले कांवरिये पहले गरीबनाथ मंदिर आये. यहां आकर उन्होंने बाबा की पूजा की. इसके बाद पहलेजा के लिए रवाना हुए.
पहलेजा जाने के लिए शुक्रवार की सुबह पांच बजे से ही कांवरियों की भीड़ मंदिर में जुटने लगी थी. हालांकि तीसरी सोमवारी की अपेक्षा भीड़ काफी कम रही. लेकिन पूजा का सिलसिला शाम तक चला. भक्तों की भीड़ के कारण पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव व बोल बम के उद्घोष से गूंजता रहा. मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि इस बार दूसरी व तीसरी की अपेक्षा कांवरियों की भीड़ कम रहेगी. लेकिन मंदिर प्रशासन की ओर से पहले जैसी तैयारी है. अंतिम सोमवारी के लिए स्वयंसेवक भी तैयार हैं. कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी.
गरीबनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का जत्था
अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांविरयों का जत्था उमड़ा. सावन के प्रत्येक शुक्रवार की तरह इस बार भी कांवरियों को पहलेजा जाने के लिए मंदिर के पास से ही ऑटो खुले. छाता बाजार से पहलेजा के लिए सुबह से दोपहर तक एक सौ अधिक ऑटो व छोटी गाड़ियां खुली. यहां से कांवरियों के कई जत्था निजी गाड़ियों से भी पहलेजा के लिए रवाना हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement