11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव जेल भेजे गये

हजारीबाग: एनटीपीसी के माइनिंग प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प के मामले में हजारीबाग पुलिस ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को गिरफ्तार कर लिया है. योगेंद्र साव की गिरफ्तारी गुरुवार रात करीब दो बजे रांची में रातू रोड स्थित रंगोली होटल से हुई. गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री को हजारीबाग लाया गया और […]

हजारीबाग: एनटीपीसी के माइनिंग प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प के मामले में हजारीबाग पुलिस ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को गिरफ्तार कर लिया है. योगेंद्र साव की गिरफ्तारी गुरुवार रात करीब दो बजे रांची में रातू रोड स्थित रंगोली होटल से हुई. गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री को हजारीबाग लाया गया और अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अदालत में पेश करने से पहले पुलिस ने सदर अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जांच करायी.
झड़प में हुए थे कई घायल : हजारीबाग जिले के बड़कागांव के ढेंगा गांव में एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के विरोध में 14 अगस्त को किसान सभा आयोजित की गयी थी. इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी बड़कागांव विधायक निर्मला देवी कर रही थी. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी थी. कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी थी. भीड़ के हटाने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी.

पुलिस की कार्रवाई में कई ग्रामीण भी घायल हुए थे. घटना को लेकर सदर एसडीओ अनुज प्रसाद ने बड़कागांव थाने में मामला दर्ज (कांड संख्या-167/15) कराया था. इसमें पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक निर्मला देवी समेत 66 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने 20 अगस्त को न्यायिक दंडाधिकारी ऋचा श्रीवास्तव की अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी प्राप्त कर लिया था.
विधायक निर्मला देवी भी हैं वांटेड
जमानत पर चार िसतंबर को सुनवाई
इस मामले में योंगेद्र साव की पत्नी व बड़कागांव विधायक निर्मला देवी भी वांटेड हैं. पुलिस ने 20 अगस्त को विधायक के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट हासिल किया था. विधायक की ओर से उनके वकील ने शुक्रवार को हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. इस पर चार सितंबर को सुनवाई होगी. याचिका में विधायक की तरफ से कहा गया है कि उन्हें विधायनसभा सत्र में भाग लेना है. वहां वह भू-रैयतों की बातों को उठायेंगी. इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत दी जाये. अदालत ने पुलिस से घटना की वीडियो सीडी, घायलों की रिपोर्ट और विधायक का आपराधिक इतिहास मांगा है.
जमीन लूटने के लिए हुई कार्रवाई : योगेंद्र
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा है कि बड़कागांव में भू-रैयतों और विस्थापितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे, चाहे जितनी बार जेल जाना पड़े. लड़ाई में बड़कागांव की जनता हमारे साथ है. जमीन लूटने के लिए मेरे खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें