7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपमान कराने दिल्ली गये थे सीएम : नंदकिशोर

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि वे सम्मान समारोह में भाग लेने दिल्ली गये थे या अपमान समारोह में. दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए सम्मान समारोह में शामिल महिलाओं के काले दुपट्टा को क्यों उतरवाये गये. ये महिलाएं बिहार की थीं, क्या इस कदम […]

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि वे सम्मान समारोह में भाग लेने दिल्ली गये थे या अपमान समारोह में. दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए सम्मान समारोह में शामिल महिलाओं के काले दुपट्टा को क्यों उतरवाये गये.
ये महिलाएं बिहार की थीं, क्या इस कदम से बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं किया गया. इस समारोह में वे मुख्य अतिथि थे, आयोजन उन्हीं के मित्र अरविंद केजरीवाल ने किया था, बिहार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नीतीश कुमार ने इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है. यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार सफाई दे रही है कि कार्यक्रम में हंगामा रोकने के लिए ऐसा किया गया, नीतीश कुमार उत्तर दें कि काले दुपट्टे से कैसे हंगामा होता है और अगर लोकतांत्रिक तरीके से कोई विरोध करता है तो कपड़े उतरवाना कैसे जायज है. यादव ने कहा कि राजद प्रमुख तो पहले ही कह चुके हैं कि वो जहर पीकर नेता मान रहे हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनके सामने राजद प्रमुख से दूरी बनाने का बयान दिया और उन्होंनेे आपत्ति तक नहीं जताई. यह कौन सी राजनीति है कि जिन्हें वे बड़ा भाई कहते हैं, जिनके साथ आपने भाजपा को रोकने के नाम पर गंठबंधन किया है, उन्हीं का अपमान कराते हैं. जब अरविंद केजरीवाल बिहार आ रहे हैं तो क्या राजद उनका स्वागत करेगा?
भाजपा कल मनाएगी धन्यवाद दिवस: प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिए गए सवा लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर भाजपा 23 को धन्यवाद दिवस के रूप में मनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिये जो वायदा किया था उससे कहीं ज्यादा दिया है. राज्य की जनता गदगद है. प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने के लिए 23 अगस्त को जिला मुख्यालयों में धन्यवाद दिवस मनायेगी. पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को जो 1़25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया उससे विपक्ष की बोलती बंद हो गयी है.
आभार या धन्यवाद के दो शब्द नहीं निकल रहे हैं . लेकिन सूबे की जनता प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिये उतावली है प्रधानमंत्री ने जिन 13 सेक्टरों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज में राशि का प्रावधान किया है उसकी एक-एक योजनाओं के बारे में जनता जानकारी प्राप्त कर खुशी से फूले नहीं समा रही है. बिहार के चतुर्दिक विकास के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1.25 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज देने के उपलक्ष्य में बिहार की जनता 23 अगस्त 2015 को ‘धन्यवाद दिवस’ के रूप में मनायेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें