11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहकावे में नहीं आयेंगे प्रवासी बिहारी : मोदी

पटना़ भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रवासी बिहारी सम्मेलन को लेकर अपने फेसबुक पर लिखा है कि नीतीश कुमार लाख प्रयास कर लें बिहार से बाहर रह रहे लाखों प्रवासी बिहारी उनके झांसे में नहीं आनेवाले हैं. देश के अन्य राज्यों खास कर भाजपा शासित राज्यों में लाखों प्रवासी […]

पटना़ भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रवासी बिहारी सम्मेलन को लेकर अपने फेसबुक पर लिखा है कि नीतीश कुमार लाख प्रयास कर लें बिहार से बाहर रह रहे लाखों प्रवासी बिहारी उनके झांसे में नहीं आनेवाले हैं.
देश के अन्य राज्यों खास कर भाजपा शासित राज्यों में लाखों प्रवासी बिहारी आज न केवल वहां सुख-चैन के साथ रह कर रोजी-रोटी कमा रहे हैंबल्कि मान-सम्मान के साथ जीवन बसर भी कर रहे हैं. वे वहीं लोग हैं जिन्हें लालू-राबड़ी के जंगल राज के दौरान बिहार छोड़ कर बाहर जाने के लिए विवश होना पड़ा था. अब वे किसी भी कीमत पर बिहार में एक बार फिर जंगल राज पार्ट-2 आने देने के लिए तैयार नहीं हैं.
भाजपा शासित राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ में हुए विकास का वहां गये बिहारी न केवल साक्षी बने हैं, बल्कि उसका सीधा लाभ भी उन्हें मिल रहा है. बेहतर कानून-व्यवस्था, अच्छी सड़कें, 24 घंटे बिजली, साधन सम्पन्न स्कूल व अस्पतालों आदि की सुविधा से वे वहां लाभान्वित हैं. भाजपा शासित किसी भी राज्य में किसी बिहारी के साथ कोई भेदभाव या अपमान की अब तक एक भी घटनाएं नहीं घटी हैं, जबकि असम जहां कांग्रेस का शासन है वहां बिहारी आज भी अपमानित किये जा रहे हैं. लालू प्रसाद से गंठबंधन करके बिहार को एक बार फिर जंगल राज की ओर धकेलने के नीतीश कुमार के प्रयास से प्रवासी बिहारियों में जबरदस्त गुस्सा है.
उनके गुस्से से बचने के लिए ही नीतीश कुमार की बैठकों और सभाओं में प्रवासी बिहारियों के काले कपड़े और महिलाओं-युवतियों के काले दुपट्टे तक उतरवाये जा रहे हैं. प्रवासी बिहारियों का नीतीश कुमार से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है. दो साल पहले दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा बिहारियों की सभा को संबोधित करनेवाले नीतीश कुमार की हाल में हुई सभा में बमुश्किल चार सौ बिहारी भी नहीं जुट पाये. सारे प्रवासी बिहारी अपने परिजनों को अभी से ही पोस्टकार्ड लिख कर नीतीश-लालू के महागंठबंधन के प्रति आगाह कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में वे सभी बिहार आयेंगे और विकास के लिए भाजपा गंठबंधन के पक्ष में वोट करेंगे. वैसे भाजपा अलग-अलग राज्यों में सम्मेलन भी आयोजित करने जा रही है जिसके जरिये प्रवासी बिहारियों को न केवल बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात से अवगत कराया जायेगा, बल्कि विकास और कानून के राज के लिए भाजपा गंठबंधन के पक्ष में वोट करने की उनसे अपील भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें