Advertisement
वर्धमान-हटिया ट्रेन से जब्त विस्फोटक आइएम के!
रांची: वर्धमान-हटिया ट्रेन से गुरुवार को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार इंतेजार अली से आइबी, आर्मी इंटेलिजेंस और जिला पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. एनआइए की टीम भी शुक्रवार को रांची पहुंची और इंतेजार से पूछताछ की. इस बात की आशंका है िक बरामद विस्फोटक व टाइमर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के हो सकते […]
रांची: वर्धमान-हटिया ट्रेन से गुरुवार को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार इंतेजार अली से आइबी, आर्मी इंटेलिजेंस और जिला पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. एनआइए की टीम भी शुक्रवार को रांची पहुंची और इंतेजार से पूछताछ की. इस बात की आशंका है िक बरामद विस्फोटक व टाइमर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के हो सकते हैं.
टाइमर लोटस कंपनी के हैं. इसी कंपनी के टाइमर का इस्तेमाल 2013 में पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट में िकया गया था. यही नहीं, इसी तरह के टाइमर का इस्तेमाल कर बनाये गये कुकर बमों को धुर्वा के सीठियो गांव से और हिंदपीढ़ी के ईरम लाॅज से बरामद किया गया था. पुलिस के मुताबिक, लोटस कंपनी के टाइमर का इस्तेमाल इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी करते रहे हैं.
इस कारण ट्रेन से बरामद विस्फोटकों के संबंध आइएम से होने की आशंका बढ़ गयी है. इस मामले की जांच की जा रही है.
मूल रूप से आरा का रहनेवाला है इंतेजार : इंतेजार अली ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वह मूल रूप से आरा के जगदीशपुर का रहनेवाला है. बहुत पहले वह रांची आया था. यहीं से उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की. फिर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी ) की पढ़ाई कर छोटे-मोटे रोगों का इलाज करता है. उसने हिंदपीढ़ी के मुजाहिदनगर में जमीन लेकर खुद का घर बनाया है. घर में उसकी पत्नी, दो बेटी व एक बेटा रहते हैं. उसके पिता का नाम स्व नशरुद्दीन अंसारी है. वह सेना से रिटायर किये थे. उनकी मौत हो चुकी है. एक बहन की शादी दिल्ली में हुई है.
बैग के बारे में नहीं जानता : इंतेजार
पूछताछ के दौरान इंतेजार ने अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वही बरामद विस्फोटक को लेकर आ रहा था. उसने पुलिस को बताया है कि रिम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने उससे कहा था कि झालदा में एक एनजीओ द्वारा मेडिकल कैंप लगाया जाता है. अगर वह उस मेडिकल कैंप में जाकर मरीजों का इलाज करेगा, तो उसे एक दिन के 1400 रुपये मिलेंगे. इसी के लिए वह गुरुवार को झालदा गया था और वर्द्धमान-हटिया ट्रेन से वापस लौट रहा था. पुलिस अब झालदा पुलिस से संपर्क कर मेडिकल कैंप के बारे में पड़ताल कर रही है.
इंतेजार के आतंकी संगठन से संबंध की अब तक पुिष्ट नहीं
रांची के डीआइजी अरुण कुमार ने बताया िक अभी तक की पूछताछ में इंतेजार के िकसी आतंकी संगठन से संबंध की पुिष्ट नहीं हुई है. उसका कोई आपरािधक इितहास भी नहीं है. िवस्तृत जांच के िलए उसे जीआरपी को सौंप िदया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement