नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय ने आज निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का वीजा एक साल के लिए बढा दिया.तसलीमा ने भारत सरकार से उनके वीजा की मियाद बढाने की अपील की थी जिस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय लिया गया.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 52 वर्षीय लेखिका के वीजा की मियाद 23 जुलाई से साल के लिए बढाई गई है.इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए तसलीमा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह बहुत खुश हैं. हालांकि वह वीजा की मियाद एक साल से ज्यादा बढाए जाने की उम्मीद में थीं.
उन्होंने कहा कि खैर यह हमेशा की तरह एक स्वागत योग्य खबर है. हालांकि उन्हें सरकार की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और इस बारे में मीडिया से खबर मिली.तसलीमा ने कट्टरपंथी समूहों से धमकियां मिलने के बाद 1994 में चुपचाप बांग्लादेश छोड दिया था और तभी से निर्वासित जीवन गुजार रही हैं. वैसे वह स्वीडन की नागरिक हैं और 2004 से उन्हें लगातार भारतीय वीजा मिल रहा है. इस दौरान वह अमेरिका और यूरोप में भी रहीं, लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि वह हमेशा के लिए भारत में और यहां भी कोलकाता में बस जाएं.