19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन करने नहीं, आपको जागरू क करने आये : प्रो चट्ट

मुजफ्फरपुर: सुधार के एक सतत प्रक्रिया है. यह हमेशा जारी रहता है. जहां तक उच्च शिक्षा की गुणवत्ता का सवाल है, तो यह सिर्फ इस क्षेत्र की समस्या नहीं है, बल्कि देश व विदेश के तमाम विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की समस्या है. इसके सुधार के लिए सही समय पर सही कदम उठाने की जरू रत […]

मुजफ्फरपुर: सुधार के एक सतत प्रक्रिया है. यह हमेशा जारी रहता है. जहां तक उच्च शिक्षा की गुणवत्ता का सवाल है, तो यह सिर्फ इस क्षेत्र की समस्या नहीं है, बल्कि देश व विदेश के तमाम विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की समस्या है. इसके सुधार के लिए सही समय पर सही कदम उठाने की जरू रत है.
ये बातें विवि का निरीक्षण करने आयी सात सदस्यीय पियर टीम के चयरमैन प्रो भारत बी चट्ट ने कहीं. वे गुरुवार को सीनेट हॉल में निरीक्षण के आखिरी दिन एक्जिट मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. कहा, यह पूरा क्षेत्र बौद्धिक व सांस्कृतिक दृष्टि से काफी समृद्ध है. यहां आना व इससे रू -ब-रू होना एक बेहतर अहसास रहा. हम यहां आपका मूल्यांकन करने नहीं आये, बल्कि क्वालिटी एजुकेशन हासिल करने के लिए आपको जागरू क करने आये थे. चार दिनों के निरीक्षण में एक बात तो साफ नजर आयी कि यहां विकास के कार्य हुए हैं.

काफी कुछ सुधरा है. लेकिन अभी और सुधार की जरू रत है. सुधार की प्रक्रिया तब तक जारी रहनी चाहिए, जब तक कि आप अपना बेस्ट हासिल नहीं कर लेते. उम्मीद है इसे आप हासिल भी करेंगे. मौके पर टीम के अन्य सदस्य प्रो एस श्रीनिवास राघवन, प्रो निरंजन रॉय, प्रो सुस्मित प्रसाद पानी, प्रो आलोक कुमार चक्रवाल, डॉ गणोश हेगड़े व प्रो नंबाक्कत लक्ष्मी भी मौजूद थे. विवि की ओर से कुलपति डॉ पंडित पलांडे, प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण सहित तमाम अधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद थे. मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी के निदेशक सह विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें