इस दौरान मेयर सोनी कुमारी भी मौजूद थीं. करीब ढाई घंटे तक लोगों की बातों को सुनने के बाद मेयर, नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता, अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद सुनैना देवी, राजेश कुमार व जितेंद्र वर्मा समेत निगम कर्मियों ने तीनों वार्डो का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
Advertisement
हल्की बारिश से भी जलजमाव नहीं होती नालियों की सफाई
गया: शहर के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने के लिए नगर निगम ने ‘नगर निगम आपके द्वार’ कार्यक्रम बनाया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को वार्ड-एक, दो व तीन से हुई. नगर निगम की टीम इन वार्डो के लोगों का हाल जानने पहुंची. वार्ड-तीन स्थित सामुदायिक भवन में तीनों वार्डो के […]
गया: शहर के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने के लिए नगर निगम ने ‘नगर निगम आपके द्वार’ कार्यक्रम बनाया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को वार्ड-एक, दो व तीन से हुई. नगर निगम की टीम इन वार्डो के लोगों का हाल जानने पहुंची. वार्ड-तीन स्थित सामुदायिक भवन में तीनों वार्डो के लोगों ने बारी-बारी से नगर आयुक्त विजय कुमार के सामने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखीं. नगर आयुक्त ने लोगों की शिकायतों व समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज कराया.
सड़क व नाली सबसे बड़ी समस्या : वार्ड-एक, दो व तीन के लोगों के लिए सड़क, जलजमाव व जाम नालियां व गंदगी बड़ी समस्या है. कार्यक्रम में पहुंचे लगभग सभी लोगों ने अपने-अपने वार्डो में इनसे ही जुड़ी समस्याएं रखीं. नगर आयुक्त द्वारा शिकायतों को गंभीरता से सुनने के बाद अब तीनों वार्डो के लोग आश्वस्त हैं कि उनकी समस्याएं दूर होंगी.
जल्द दूर की जायेंगी समस्याएं
लोगों से मिल कर बेहद अच्छा लगा. तीनों वार्ड में भी घूमा. लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को जानना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. सफाई से संबंधित जो भी शिकायतें आयी हैं, उन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया गया है. कोशिश है कि लोगों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाये. साथ ही, लोगों के मन में नगर निगम के प्रति विश्वास को भी मजबूत किया जाये.
विजय कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement