नयी दिल्ली : बैंक के लाखों कर्मचारियों के लिये अच्छी खबर है. सरकार ने बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग को स्वीकार कर लिया है. आल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआइबीइए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा, ‘शनिवार को अवकाश के बारे में अधिसूचना आ गयी है.’ फिलहाल सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के बैंकों में शनिवार को आधे दिन काम होता है.
उन्होंने कहा, ‘यह स्वागत योग्य कदम है. इससे कर्मचारियों के लिये बडी राहत होगी और मुझे उम्मीद है कि इससे कर्मचारियों की उत्पादकता सुधरेगी.’ अगर महीने में पांच शनिवार होंगे, तो बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.