Advertisement
इस्माइल में चोरी के आरोप में दो पकड़े गये
आसनसोल. हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल स्थित धोबा पाड़ा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सर्तक लोगों ने गुरुवार को घर से मोबाइल फोन चोरी के आरोप में स्थानीय निवासी 14 वर्षीय लड़के को पक ड़कर पूछताछ की. उसने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार करते […]
आसनसोल. हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल स्थित धोबा पाड़ा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सर्तक लोगों ने गुरुवार को घर से मोबाइल फोन चोरी के आरोप में स्थानीय निवासी 14 वर्षीय लड़के को पक ड़कर पूछताछ की. उसने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए अपने साथियों की जानकारी दी.
जिसके बाद लोगों ने दूसरे चोर को पक ड़ा तथा दोनों की जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी पाकर पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराकर दोनों लड़कों को पकड़ थाना ले गयी. स्थानीय निवासी राजीव रजक तथा सोमा रजक ने बताया कि इस्माइल स्थित धोबा पाड़ा में कुछ दिनों से लगातार चोरी हो रही थी. कुछ दिन पूर्व दुकान का शटर तोड़कर चोरी होने के पश्चात घर से मोबाइल फोन तथा सामानों की चोरी हुई थी. जिससे सर्तक लोगों ने बीते गुरुवार को घर से मोबाईल चोरी करते एक लड़के को रंगे हाथों पकड़ा था. जहां उसके द्वारा मोबाईल वापस किये जाने का आश्वासन देने पर उसे छोड़ दिया गया था. स्थानीय लोगों का आरोप था कि इलाके में कम उम्र के बच्चे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिनमें कई स्कूली छात्र शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement