लेकिन आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है़ कई दुकानदार विभाग के इस उदासीनता के कारण ड्राफ्ट लगाने से भी कतरा रहे हैं. इससे गरीब अब भी बाजार में महंगे दर चीनी खरीदने को मजबूर हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारियों को प्रत्येक माह दो किलो चीनी 18.70 रुपया प्रतिकिलो की दर से वितरित किया जाना है़ देवघर में तीन अगस्त को गिधनी पंचायत में विधायक नारायण दास ने उदघाटन कर इस योजना की शुरुआत की थी़
Advertisement
मोहनपुर व शहरी क्षेत्र में गरीबों तक नहीं पहुंचा चीनी
देवघर: राज्य सरकार की ओर से गरीबों को सरकारी दर पर दिया जाना वाला चीनी मोहनपुर प्रखंड व शहरी क्षेत्र के पीडीएस दुकानों तक नहीं पहुंचा है़ खाद्य अापूिर्त विभाग द्वारा पूरे राज्य में तीन अगस्त से सभी पीडीएस दुकानों में गरीबों को सरकारी दर पर चीनी वितरण करने का निर्देश दिया गया था़ देवघर […]
देवघर: राज्य सरकार की ओर से गरीबों को सरकारी दर पर दिया जाना वाला चीनी मोहनपुर प्रखंड व शहरी क्षेत्र के पीडीएस दुकानों तक नहीं पहुंचा है़ खाद्य अापूिर्त विभाग द्वारा पूरे राज्य में तीन अगस्त से सभी पीडीएस दुकानों में गरीबों को सरकारी दर पर चीनी वितरण करने का निर्देश दिया गया था़ देवघर जिले में मोहनपुर प्रखंड व देवघर शहरी क्षेत्र के दुकानों में अब तक चीनी का वितरण शुरू नहीं किया गया है़ विभागीय जानकारी के अनुसार एफसीआइ से एसएफसी के गोदामों तक ही चीनी नहीं पहुंचा है़ जबकि सभी प्रखंडों में अपना-अपना गोदाम है़.
एफसीअाइ से एसएफसी के गोदामों तक चीनी पहुंचना है़ एसएफसी का नियंत्री पदाधिकारी का कार्यालय दुमका है़ एसएफसी मेरे नियंत्रण में नहीं है़ बावजूद शुक्रवार को जायजा लिया जायेगा तथा वितरण सुनिश्चित किया जायेगा़
– दिलीप कुमार सिंह, खाद्य आपूर्ति पदाधकारी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement