ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त फंड मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का कार्य वर्ष 2018 तक पूरा होगा. इसके साथ ही जोका-बीबीडी बाग मेट्रो परियोजना की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से भी बात करने का आश्वासन दिया.
Advertisement
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद बोले रेल मंत्री सुरेश प्रभु, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए फंड देगी केंद्र सरकार
कोलकाता. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने महानगर में चल रही मेट्रो परियोजनाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में राशि देने का आश्वासन दिया है. गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राज्य सचिवालय में बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने […]
कोलकाता. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने महानगर में चल रही मेट्रो परियोजनाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में राशि देने का आश्वासन दिया है. गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राज्य सचिवालय में बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि राज्य में सभी मेट्रो परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंड दिया जायेगा.
ट्वाॅय ट्रेन को लेकर विशेष योजना बनायेगा केंद्र
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्री से उत्तर बंगाल में ट्वाय ट्रेन के विकास को लेकर बात चीत की. उन्होंने मुख्यमंत्री के आवेदन को स्वीकार करते हुए कहा कि वह ट्वाय ट्रेन के विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे, इसे लेकर यूनेस्को से भी बातचीत की जायेगी.
जंगलमहल में रेल मार्ग का होगा विस्तार
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्री से कहा कि रेलवे का सिर्फ वाणिज्यिक रूप से विस्तार करने पर ध्यान नहीं देना चाहिए, सामाजिक स्तर से भी इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने जंगलमहल क्षेत्र में रेल मार्ग का विस्तार करने आग्रह किया. इस संबंध में रेल मंत्री ने कहा कि वह उनके इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे और जल्द ही रेल अधिकारी इलाकों का दौरा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement