सोन नदी के बीच में बने टीले पर खेती करने नाव से जा रही थीं 17 महिला मजदूर
डेहरी ऑन सोन : सोन नदी में गरुवार की सुबह 17 महिला मजदूरों को लेकर जा रही नाव पलट गयी, जिससे तीन महिला मजदूरों की मौत डूबने से हो गयी. नाविकों ने सात महिलाओं को नदी में डूबने से बचाया, जिनमें से दो की मौत इलाज के दौरान हो गयी. पांच महिलाएं अब भी लापता बतायी जा रही हैं.
उन्हें खोजने में गोताखोर व एसडीआरएफ की टीमों के सदस्य लगे हुए है. इधर, नाविकों द्वारा बचायी गयीं तीन महिलाओं का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच), जमुहार में, जबकि एक महिला का इलाज डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के विरोध में लोगों ने निरंजन बिगहा गांव के समीप एनएच-टू (सी) को घंटों जाम कर दिया. उग्र लोग लापता महिलाओं की तलाश करने की मांग कर रहे थे.
नाविकों ने सात महिलाओं को बचाया
एसपी कोठी के पीछे सोन नदी की तेजधारा में नाव असंतुलित होकर पलट गयी. नाव में सवार सभी महिलाएं पानी में डूब गयीं, जिनमें तीन की मौत हो गयी. नाविकों ने अथक प्रयास से सात मजदूर महिलाओं को डूबने से बचाया. पांच महिलाएं अब भी लापता हैं. सूचना पाकर गोताखोर व एसडीआरएफ की टीमों के सदस्य भी घटनास्थल पहुंचे.