10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभार जताने की औपचारिकता भी भूल गये मुख्यमंत्री : सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का फेसबुक पोस्ट पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि इतना बड़ा आर्थिक पैकेज मिलने के बाद भी राजनीतिक विद्वेष के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आभार जताने की औपचारिकता को भी भूल गये . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख 65 हजार […]

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का फेसबुक पोस्ट
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि इतना बड़ा आर्थिक पैकेज मिलने के बाद भी राजनीतिक विद्वेष के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आभार जताने की औपचारिकता को भी भूल गये . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख 65 हजार करोड़ के पैकेज के जरिये जहां बिहार को उम्मीद से ज्यादा सौगातें दी हैं
वहीं आठ नये मेगा ब्रिज, दो केंद्रीय विवि, राजमार्गो के निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण व कृषि के लिए अलग फीडर सहित अनेक नयी योजनाओं के लिए भी पर्याप्त राशि उपलब्ध करायी है. प्रधानमंत्री के आरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का साहस नहीं जुटा पानेवाले मुख्यमंत्री ने वहां अपने एक मंत्री को भेज दिया जो प्रधानमंत्री की मेगा पैकेज की घोषणा के दौरान तालियां बजाने की जगह भौंचक हो चुपचाप बैठे रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि क्या पटना के निकट गांधी सेतु के समानांतर गंगा पर बननेवाला तथा मनिहारी-साहेबगंज के बीच झारखंड को जोड़नेवाले पुल के निर्माण का प्रस्ताव पुरानी योजना है.
गंगा पर ही मोकामा में बननेवाला पुल, कोसी नदी पर सुपौल के उच्चैत भगवती स्थान से महिषी के तारास्थान तक, एन एच 106 पर नौहट्टा (रोहतास) से श्रीनगर (गढ़वा, झारखंड) के बीच सोन नदी पर बननेवाला पुल, बक्सर में फोरलेन के अन्तर्गत गंगा पर और कोइलवर के पास सोन नदी पर बनने वाला पुल का प्रस्ताव पुरानी योजना है. क्या कौशल विकास के लिए देश की पहली मल्टी स्कील यूनिवर्सिटी और भागलपुर में स्थापित होने वाले एक और केंद्रीय विवि के तौर पर विक्रमशिला वििव की योजना पुरानी है?
राजेंद्र केंद्रीय कृषि विवि के विकास के लिए पैकेज में 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है, अगर यह पुरानी योजना है तो यूपीए सरकार के दौरान इसे केंद्रीय िववि का दर्जा क्यों नहीं दिलाया गया?
पैकेज में पुरानी योजनाओं को शामिल करने का आरोप लगा रहे नीतीश कुमार बतायें कि पटना-आरा-बक्सर और बख्तियारपुर-खगड़िया सड़क का निर्माण कार्य आज तक पूरा क्यों नहीं हुआ. मोदी ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार ने तो अपने 15 महीने के ही कार्यकाल में विशेष पैकेज की घोषणा कर दी है, अभी सरकार के पास पौने चार साल बचा है. सरकार जब लोकसभा चुनाव में आयेगी तो पैकेज का हिसाब भी देगी. नीतीश कुमार बताएं कि 10 सालों तक केंद्र में रही लालू-सोनिया की यूपीए सरकार ने बिहार को क्या दिया? बीआरजीएफ मद के 12 हजार करोड़ में से मात्र चार हजार करोड़ ही क्यों ले पाए थे क्या उसके भी शेष 8 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें