17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

बिहारशरीफ : भाकपा माले द्वारा गुरुवार को छह सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर स्थानीय अस्पताल चौराहा से एक जुलूस निकाला गया,जो अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य का. मकसूदन शर्मा ने […]

बिहारशरीफ : भाकपा माले द्वारा गुरुवार को छह सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर स्थानीय अस्पताल चौराहा से एक जुलूस निकाला गया,जो अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य का. मकसूदन शर्मा ने कहा कि नूरसराय प्रखंड के मेंहदीनगर गांव निवासी भूषण मांझी के हत्यारों को हत्या के डेढ़ माह बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है.

उन्होंने इस पुलिस की अकर्मण्यता करार देते हुए कहा कि सूबे में दस वर्षो से सत्ता सूख पा रहे लोगों को गरीबों की परवाह नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के नाम पर गरीबों को ठगने का काम किया है. नीतीश सरकार से अब जनता का मोह भंग हो रहा है.

अपराधियों का मनोबल बढ़ने से सूबे में आये दिन लूट पाट,बलात्कार व हत्या जैसी घटनाएं घट रही है. उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में कहा कि भूषण मृतक के आश्रितों को राहत व सुरक्षा के साथ विधवा रेणु देवी को विधवा पेंशन एवं पक्का मकान दिया जाये. एससी, एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत परिजनों को अनुदान के साथ दलित-महादलित गांव मेंहदीनगर के लिए जीर्णोद्धार कार्यक्रम चलाया जाये. इस मौके पर पार्टी के रामप्रीत प्रसाद,लखन मांझी,भूखन मांझी,सुरेंद्र कुमार,राजेंद्र मांझी,कारू मांझी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें