10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार अहंकारियों की नहीं, संतों की धरती : गिरिराज

बिक्रमगंज(कार्यालय) : नीतीश कुमार बिहार का पर्याय नहीं हो सकते हैं. बिहार अहंकारियों व भष्ट्राचारियों की नहीं, बल्कि महावीर व गौतम बुद्ध जैसे संतों की है. नीतीश ने पूरे बिहार को अपमानित किया है. लोग विधानसभा चुनाव में अपने अपमान का बदला जरूर लेगी. ये बातें केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने डुमरांव रोड में […]

बिक्रमगंज(कार्यालय) : नीतीश कुमार बिहार का पर्याय नहीं हो सकते हैं. बिहार अहंकारियों व भष्ट्राचारियों की नहीं, बल्कि महावीर व गौतम बुद्ध जैसे संतों की है. नीतीश ने पूरे बिहार को अपमानित किया है. लोग विधानसभा चुनाव में अपने अपमान का बदला जरूर लेगी.

ये बातें केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने डुमरांव रोड में स्थित काली मंदिर के प्रांगण में परिवर्तन रथयात्र के दौरान एक सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश के साथ होने से पूरे राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के बयान- चार लोग एक महिला के साथ एक साथ दुष्कर्म नहीं कर सकते है, पर चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है मुलायम .सिंह यादव इस मामले के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने लालू प्रसाद के शासन की चर्चा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद शोले फिल्म के गब्बर .सिंह है.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है. उनके उत्पाद को खरीदने वाला कोई नहीं है. इसके कारण ही किसान आत्महत्या करने के लिए विव हैं. काराकाट विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि न्याय के साथ विकास के लिए एनडीए आया. आज भी हूं.

उन्होंने अपने को भाजपा में शामिल किये जाने पर भाजपा के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए नीतीश कुमार की जम कर आलोचना की. सभा को संदेश विधायक संजय टाइगर, जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय, कौशल विद्यार्थी, प्रेम रंजन, दुर्गेश सिंह, राधा मोहन शर्मा, मनोज तिवारी, अरंविद चौधरी, अजयकांत मिश्र, शशिभूषण प्रसाद, निदरेष पांडेय व हरिचरण कुशवाहा सहित कई लोगों ने संबोधित किया. सभा का उद्घाटन दीप जलाकर सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद काराकाट विधायक राजेश्वर राज सहित कई लोगों को अंग व देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें