14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर के एक ही गांव में डेंगू के 27 मरीज

कानपुर: ग्रामीण क्षेत्र घाटमपुर के बमौरा गांव में बुखार के रोगियों में से डेंगू के रोगियों की संख्या अब 27 पहुंच गयी है, जबकि सामान्य बुखार के अब केवल 30 रोगी भी अस्पताल में है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब गांव में हालात बहुत तेजी से सुधर रहे है और नये मरीज अस्पताल […]

कानपुर: ग्रामीण क्षेत्र घाटमपुर के बमौरा गांव में बुखार के रोगियों में से डेंगू के रोगियों की संख्या अब 27 पहुंच गयी है, जबकि सामान्य बुखार के अब केवल 30 रोगी भी अस्पताल में है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब गांव में हालात बहुत तेजी से सुधर रहे है और नये मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे है. अभी गांव में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीम तैनात रहेगी.

मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर पी सिंह यादव ने दावा किया कि बमौरा गांव में अब हालात में सुधार आ रहे है और कोई भी नया रोगी नहीं आया है. शहर के सरकारी अस्पतालों हैलट और उर्सला में डेंगू के 27 मरीज अब तक भर्ती हुये है, जबकि सामान्य बुखार के रोगी अब ठीक हो रहे है और एक एक करके अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. अब सामान्य बुखार के केवल 30 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, जो बहुत तेजी से ठीक हो रहे है.

उन्होंने बताया कि बाकी जो मामूली रोगी बुखार से पीडित है उनका इलाज गांव में ही डाक्टरों की टीम कर रही है. एक दर्जन डाक्टरों की टीम अभी भी गांव में कैम्प कर रही है और रोगियों का उपचार कर रही है. इसके अलावा दो एंबुलेंस भी गांव में तैनात है.

मलेरिया और नगर निगम की टीमें गांव में अभी भी सफाई कामों में लगी है और गांव में रोज मलेरिया की दवा का छिडकाव हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें