बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 अगस्त को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुबन पार्क थाने के अधिकारियों से बात कर डिजिटल पुलिसिंग की समीक्षा करेंगे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मोदी ने बातचीत के लिए तीन थानों को चुना है जिसमें कुबन पार्क थाना भी शामिल है. दो अन्य थाने उत्तरप्रदेश और असम के हैं. तीनों थानों ने स्मार्ट पुलिसिंग और सरकार के महत्वाकांक्षी क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) परियोजना के तहत डिजिटल इंडिया पहल को अपनाया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री 26 अगस्त को दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हमारी डिजिटल पुलिसिंग की समीक्षा करेंगे.’
सीसीटीएनएस परियोजना को 2011 में कर्नाटक में लागू किया गया जिसका उद्देश्य अपराध की जांच और अपराधियों का पता लगाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी युक्त नेटवर्क का प्रयोग करना है. अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने सीसीटीएनएस के लिए कर्नाटक को 70 करोड रुपये की राशि को मंजूरी दी है. एचपी साफ्टवेयर और बीएसएनएल क्रमश: सिस्टम का रखरखाव कर रह हैं और संचार सेवा प्रदान कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस निदेशक (कम्प्यूटर शाखा) रविन्द्रनाथ इस हाईप्रोफाइल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए सभी प्रबंधों को देख रहे हैं.
इस दौरान मोदी राज्य के मुख्य सचिव कौशिक मुखर्जी और डीजीपी ओमप्रकाश से भी वार्ता करेंगे. अधिकारी ने बताया कि डीसीपी (सेंट्रल) संदीप पाटिल और कुबन पार्क थाने के निरीक्षक थाने से प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे. पाटिल ने कहा कि डिजिटलीकृत पुलिसिंग को सफलतापूर्वक लागू करने के कारण संभवत: इस थाने को चुना गया है. उन्होंने कहा कि इस शहर के 108 थानों ने केंद्र की निगरानी वाली सीसीटीएन परियोजना को अपनाया है लेकिन कुबन पार्क थाने को चुनने का कारण यह हो सकता है क्योंकि इसने सफलतापूर्वक इसे लागू किया है. पाटिल ने कहा कि स्टेशन में सात कम्प्यूटर हैं जिसमें प्राथमिकी, आरोपपत्र, पुलिस द्वारा सत्यापन, मामलों की स्थिति एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एकत्र किया गया है.