20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जायेगा

खगड़िया : आगामी 20 अगस्त को पटना में स्वाभिमान रैली को सफल बनाने को लेकर स्थानीय रेड क्रास भवन में बुधवार को कांग्रेस महा गंठबंधन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष रामवृक्ष सदा ने की. बैठक में मुख्य रूप से जदयू अध्यक्ष, राजद अध्यक्ष एवं महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक को […]

खगड़िया : आगामी 20 अगस्त को पटना में स्वाभिमान रैली को सफल बनाने को लेकर स्थानीय रेड क्रास भवन में बुधवार को कांग्रेस महा गंठबंधन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष रामवृक्ष सदा ने की. बैठक में मुख्य रूप से जदयू अध्यक्ष, राजद अध्यक्ष एवं महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक पूनम देवी यादव ने रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का एलान किया. उन्होंने महा गंठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को इस रैली में भाग लेने की अपील की.

वहीं जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने खगड़िया से पटना जाने में किसी भी कार्यकर्ता को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होने की बातें कही. वहीं महागंठबंधन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने तथा जिले के सभी पंचायतों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया.

बैठक में युवा राजद अध्यक्ष अमित कुमार पप्पू, पूर्व विधायक नइम अख्तर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ गुडडू पासवान, नरेश प्रसाद सहनी, अनामुल हक, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रकाश चंद्रशाहा, प्रशांत कुमार, अजरुन स्वर्णकार, प्रमोद यादव, नीलम वर्मा, प्रीति वर्मा, प्रकाश राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें