भागलपुर : तिलकामांझी के जवारीपुर में बुधवार की शाम पौने पांच बजे देसी शराब लेकर जा रहे पिकअप वैन पर अपराधियों ने बम फेंक दिया. बम फटते ही रोड पर चारों तरफ धुआं फैल गया और पिकअप वैन का शीशा टूट गया. हालांकि गाड़ी के चालक और खलासी को किसी तरह की चोट नहीं आयी […]
भागलपुर : तिलकामांझी के जवारीपुर में बुधवार की शाम पौने पांच बजे देसी शराब लेकर जा रहे पिकअप वैन पर अपराधियों ने बम फेंक दिया. बम फटते ही रोड पर चारों तरफ धुआं फैल गया और पिकअप वैन का शीशा टूट गया. हालांकि गाड़ी के चालक और खलासी को किसी तरह की चोट नहीं आयी है.
शराब लेकर पिकअप वैन जीरोमाइल की तरफ जा रही थी. पिकअप वैन पर बम फटने से कुछ ही सेकेंड पहले तिलकामांझी पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी थी. आशंका जतायी जा रही है कि बम पुलिस की गाड़ी पर फेंका गया था, लेकिन वह पिकअप वैन को जा लगा.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वैन पर बम फेंके जाने से कुछ ही सेकेंड पहले पुलिस की गाड़ी जीरोमाइल से तिलकामांझी की तरफ गयी थी.
पुलिस की गाड़ी जिस तरफ से गुजरी थी, अपराधी उसी तरफ घात लगाकर इंतजार कर रहे थे. पुलिस की गाड़ी तेजी से निकली इसलिए हो सकता है कि अपराधियों का निशाना चूक गया हो. बम दूसरी तरफ से गुजर रही पिकअप वैन के बोनट से टकराकर
फट गया.
अगर पिकअप से भी नशाना चूकता तो लोगों की जान को खतरा होता : पुलिस की गाड़ी के गुजरने के कुछ ही सेकेंड बाद पिकअप वैन से टकराकर बम फटा. अगर पिकअप वैन से भी अपराधियों का निशाना चूक जाता तो बम सामने की दुकानों के पास फटता जिससे बड़ी घटना हो सकती थी. दुकान के पास अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है. वहां बम फट जाता, तो आम लोग उसका निशाना बन सकते थे.