9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसी-गोगरी-महेशखूंटश् , कई गांवों का सड़क संपर्क भंग

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाने से आवागमन की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. कोसी नदी का पानी फैलने से कई गांवों का सीधा संपर्क मुख्य सड़कों से पूरी तरह भंग हो गया है. जानकारी के अनुसार एक पखवारे से नदी के जलस्तर में हो रही लगातार […]

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाने से आवागमन की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. कोसी नदी का पानी फैलने से कई गांवों का सीधा संपर्क मुख्य सड़कों से पूरी तरह भंग हो गया है.

जानकारी के अनुसार एक पखवारे से नदी के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण बाढ़ के पानी से क्षेत्र के दिघौन, पचैत, इतमादी, कैंजरी एवं कुर्बन पंचायत के कई गांव पूरी तरह घिर चुके हैं. इसके कारण कई गांवों का सीधा संपर्क पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है.

इन लोगों की आवाजाही के लिए नाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क के कटिंगों को पांव पैदल पार करने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं इतमादी पंचायत के गांधीनगर, कैंजरी के पश्चिमी पार कैंजरी, दिघौन पंचायत के थलहा, बलथी, कुर्बन के भोजूटोल बघड़ा पचैत के मुरली भरना गांव भी बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. इससे इन गांवों में यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

पचौत के मुरली गांव, दिघौन का थलहा में कई निचले इलाके के गांव टापू में तब्दील हो गये हैं. इससे इन इलाकों में आवागमन संकटों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
कहते हैं सीओ
अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैला है. इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं होने की उम्मीद है. संभावित स्थलों को चिह्न्ति कर नाव चलाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें