11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मां-बेटा घायल

सुपौल : सुपौल-बसबिट्टी पथ में ईदगाह के समीप बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला समेत उसका पांच वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि महिला को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर […]

सुपौल : सुपौल-बसबिट्टी पथ में ईदगाह के समीप बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला समेत उसका पांच वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जख्मी बालक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि महिला को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना स्थल के समीप सुपौल-बसबिट्टी पथ को कुछ देर के लिए जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी मो मोतीउर्रहमान की पत्नी गुलसन अपने पांच वर्षीय पुत्र अरमान को किसी चिकित्सक के यहां सूई दिलाने के बाद घर लौट रही थी. ईदगाह के समीप बसबिट्टी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ कर गुलशन व उसका पुत्र अरमान गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर कब्जे में लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी, जबकि उसका पुत्र खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें