11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार

कालियागंज. जानकारी के आधार पर ट्रेन से दूसरे राज्य जा रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों समेत एक भारतीय व्यक्ति को कालियागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कालियागंज थाने के आइसी श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि बुधवार तड़के पुलिस को यह खबर मिली कि राधिकापुर के भारत-बांग्लादेश सीमा से कुछ बांग्लादेशी युवक भारत में […]

कालियागंज. जानकारी के आधार पर ट्रेन से दूसरे राज्य जा रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों समेत एक भारतीय व्यक्ति को कालियागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कालियागंज थाने के आइसी श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि बुधवार तड़के पुलिस को यह खबर मिली कि राधिकापुर के भारत-बांग्लादेश सीमा से कुछ बांग्लादेशी युवक भारत में आकर डालिमगांव इलाके में रह रहे हैं.

आज सुबह वे लोग कालियागंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर भारत के किसी अन्य राज्य में जाने वाले थे. सूचना के तहत कालियागंज थाने की पुलिस ने रेलवे स्टेशन पहुंचने के सभी सड़कों पर नाकाचेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान कालियागंज रेलवे स्टेशन इलाके से आठ बांग्लादेशियों को पकड़ लिया गया. बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम नूर इसलाम, असराफुल आलम, मोहम्मद जसिमुद्दीन, मोहम्मद अली, मोहम्मद सबुज अली, तारिकुल इसलाम , मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद लिटन (18) है.

ये लोग बांग्लादेश के दिनाजपुर, रहतपुर, ठाकुरगांव इलाके के रहनेवाले हैं. डालिमगांव के युवक सहिल राणा को भी िगरफ्तार किया गया है. बांग्लादेशियों के पास से तीन बांग्लादेशी समेत फोन बरामद किया गया. आज सभी को रायगंज जिला अदालत में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें