10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणाएं कीं, तो पूरी भी कीजिए

जुलाई में पीएमसीएच प्रशासन ने कीं 17 घोषणाएं , एक भी धरातल पर नहीं उतरी पटना : सूबे के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पीएमसीएच के अधिकारियों को घोषणाओं की बीमारी लग गयी है. हर बड़े मौके पर पीएमसीएच प्रशासन अपना पल्ला झाड़ने के लिए सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर देता है, लेकिन उसे […]

जुलाई में पीएमसीएच प्रशासन ने कीं 17 घोषणाएं , एक भी धरातल पर नहीं उतरी
पटना : सूबे के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पीएमसीएच के अधिकारियों को घोषणाओं की बीमारी लग गयी है. हर बड़े मौके पर पीएमसीएच प्रशासन अपना पल्ला झाड़ने के लिए सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर देता है, लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतार पाता. जुलाई में ही पीएमसीएच प्रशासन ने अलग-अलग मौकों पर 17 घोषणाएं की, लेकिन वे घोषणाएं या तो मीडिया की सुर्खियां बन कर रह गयीं या फाइलों में बंद हो गयीं. इन्हीं घोषणाओं की पड़ताल करती रिपोर्ट़
घोषणा : परिसर से हटेंगे निजी एंबुलेंस
हकीकत : निजी एंबुलेंस इमरजेंसी तक पहुंच जाते हैं.
घोषणा : इमरजेंसी व वार्ड में मरीज के साथ एक ही परिजन होंगे
हकीकत : अब भी एक मरीज के साथ कई लोगों के प्रवेश करने से अफरा-तफरी की स्थिति हो जाती है.
घोषणा : डॉक्टर सुबह व शाम राउंड लेंगे
हकीकत : डॉक्टरों का राउंड सिर्फ कागज पर होता है. मरीजों को जूनियर डॉक्टरों के भरोसे छोड़ दिया जाता है.
घोषणाएं : वार्ड में गंदगी नहीं होगी
हकीक : इमरजेंसी से लेकर आरएसबी व टाटा वार्ड में गंदगी दिखती है. दूसरे वार्डों का भी यही हाल है.
घोषणा: सुरक्षाकर्मी होंगे बहाली
हकीकत: अभी 87 सुरक्षाकर्मी हैं. 125 नये सुरक्षाकर्मी अब तक बहाल िकये गये़
घोषणाएं : मुख्य द्वार पर बिना चेकिंग के एक भी वाहन नहीं आयेंगे
हकीकत : अशोक राजपथ के दुकानदार भी अपने वाहन कैंपस में ही लगाते हैं.
घोषणाएं : बिना चार्ज दिये डॉक्टर व सिस्टर ड्यूटी नहीं छोड़ेंगे
हकीकत : डॉक्टर व सिस्टर के पहुंचने से पहले ही ड्यूटी छोड़ कर निकल जाते हैं.
घोषणाएं : साफ चादर की व्यवस्था
हकीकत : सतरंगी चादर की बात, तो दूर साधारण चादर भी बेड नहीं मिलती.
घोषणा : मरीजों को समय पर खाना
हकीकत : मरीजों के डाइट की जानकारी सिस्टर द्वारा स्टोर को देनी है, लेकिन आम तौर पर ऐसा नहीं होता.
घोषणा : कैंसर विभाग में पड़ी कोबाल्ट मशीन होगी शुरू.
हकीकत : एक टेक्नीशियन की जरूरत है, लेकिन बहाली नहीं हुई है.
घोषणा : इमरजेंसी में रात ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा होगी पुख्ता
हकीकत : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू ही नहीं किया गया.
घोषणा : स्त्री विभाग में भरती मरीजों को बिना डिस्चार्ज कार्ड के जाने देंगे़
हकीकत : अब भी पालन नहीं होता.
घोषणा : किडनी मरीजों का 24 घंटे होगा डायलेसिस़
हकीकत : नहीं शुरू हो सकी यह सुविधा.
ऐसी बात नहीं है कि जिस काम का जिम्मा हमने लिया था. उस दिशा में काम नहीं किया गया है. पिछले माह जितनी बातें पीएमसीएच प्रशासन की ओर से कही गयी है. उस संदर्भ में काम चल रहा है.
डॉ एस.एन.सिन्हा,प्राचार्य, पीएमसी
लिये गये निर्णय के अनुसार काम हो रहा है. सुरक्षाकर्मियों के लिए फाइल विभाग को दी गयी है.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें