11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी होगी बारिश

बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को भी हल्की बारिश होगी,लेकिन उत्तर बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार से सूबे में मॉनसून सक्रिय है और पूरे बिहार में कहीं हल्की व कहीं तेज बारिश हो रही है. […]

बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को भी हल्की बारिश होगी,लेकिन उत्तर बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार से सूबे में मॉनसून सक्रिय है और पूरे बिहार में कहीं हल्की व कहीं तेज बारिश हो रही है.
मॉनसून सक्रिय होने की वजह मॉनसून ट्रफ लाइन का दक्षिण से उत्तर हिमालय की ओर बढ़ना है. हालांकि राजधानी में तेज बारिश नहीं हो रही है. बुधवार को पूरे दिन बारिश होने के बाद शाम के साढ़े पांच बजे तक सिर्फ 7.1 एमएम बारिश रेकाॅर्ड की गयी. राजधानी का अधिकतम तापमान 28.2 डिसे रेकाॅर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे से मॉनसून ट्रफ लाइन गुजर रहा है,जो उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इससे उत्तर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और दक्षिण बिहार में हल्की बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें