13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश कार्यालय में पंच-क्रांति को लेकर कार्यशाला, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा पंच-क्रांति की बुनियाद पर होगा भारत का निर्माण

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि पंच–क्रांति की बुनियाद पर ही आधुनिक भारत का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्ति, समाज और देश के निर्माण के लिए योग क्रांति, स्वच्छता क्रांति, कौशल क्रांति, कन्या शक्ति क्रांति एवं निर्माण क्रांति का विचार दिया. क्रांति से समाज में बदलाव होता […]

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि पंच–क्रांति की बुनियाद पर ही आधुनिक भारत का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्ति, समाज और देश के निर्माण के लिए योग क्रांति, स्वच्छता क्रांति, कौशल क्रांति, कन्या शक्ति क्रांति एवं निर्माण क्रांति का विचार दिया. क्रांति से समाज में बदलाव होता है. युवा मोरचा को इस क्रांति का वाहक बनने का सौभाय मिला है. हमें समाज सुधारक के रूप में कार्य करना है. झारखंड जैसे राज्य के लिए यह मौलिक जरूरत है. वे बुधवार को प्रदेश कार्यशाला में भाजयुमो की ओर से आयोजित पंच-क्रांति कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पंच– क्रांति ही नये भारत का निर्माण करेगा. उन्होंने कहा कि 72,000 वार्षिक आय तक के लोगों को स्वास्थ्य सहायता का लाभ मिलेगा. इसके अंतर्गत 85 असाध्य रोगों का ईलाज किया जा सकेगा.
दूसरे सत्र में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से कौशल विकास मंत्रलय का गठन किया. उन्होंने युवाओं के प्रशिक्षण एवं नियोजन संबंधी कौशल विकास की योजनाओं को विस्तार से बताया. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रें में रोशनी योजना की उपयोगिता बताते हुए कहा कि चीन का उत्पाद जिस प्रकार बाजार में उपलब्ध है, उसी तर्ज पर पूरे विश्व में भारतीय उत्पाद गुणवत्ता के साथ उतरे, ऐसे निर्माण के लिए कौशल की विशेष आवश्यकता है.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस मिशन को मंडल एवं ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने एवं स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से तब तक चलते रहने की बात कही जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये.
मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता क्रांतिदूत नरेंद्र मोदी की अगुवाई में युवा बदलाव की इबारत लिखेंगे. 11 सितंबर को दिल्ली में 50,000 युवाओं के समागम से क्रांति की शुरुआत होगी. प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि देश की आधी आबादी का सहयोग इस राष्ट्रीय मिशन के लिए आवश्यक है. कार्यशाला में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी सौरभ सिकदर ने क्रांति का उद्देश्य एवं युवाओं की भागीदारी की योजना को तकनीकी ढंग से रखा. मंच संचालन पवन साहु एवं धन्यवाद ज्ञापन रवि प्रकाश टुन्ना ने किया. बैठक में विनय जायसवाल, पवन सिंह, अशोक मिश्रा, अरविंदर सिंह खुराना, अर्पिता चौधरी, रोहित शारदा, आनंद मोदी, सुदामान गिरि, राजीव नाथ शाहदेव, अजय मुंडा, विजेंद्र शर्मा, निशिकांत चौहान, मधु गुप्ता, विवेक जालान, रतन महतो, कृष्ण कन्हैया, संतोष पासवान, मुकेश पांडे, डब्लू पांडये सहित सभी जिलों से पांच–पांच क्रांतिदूत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें