सीवान : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. चुनाव में धन बल व शराब के धड़ल्ले से प्रयोग की शिकायतें आम हो जाती हैं. इसके कारण शराब का अवैध कारोबार भी बढ़ जाता है.
पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह के निर्देश पर मंगलवार की रात से अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पूरे जिले में अभियान शुरू हुआ. पहले दिन करीब 213 लीटर शराब बरामद की गयी और पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो बाइकें भी जब्त की गयी हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. मैरवा थाना क्षेत्र से तीन शराब कारोबारियों को 133 लीटर शराब के साथ दबोचा गया. उनमें मैरवा थाने के छोटका मांझा गांव का कृष्णा सिंह, मुरियारी का पिंटू कुशवाहा व कबीरपुर का उतीम राजभर शामिल हैं. इनके पास से हीरो होंडा बाइक भी जब्त की गयी.
वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने रामपुर से गोरख भगत को करीब 29 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आंदर थाने के सुलतानपुर निवासी चंदन कुमार यादव को 51 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से एक पल्सर बाइक भी बरामद की गयी. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है.
एसपी श्री साह ने बताया कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा और शीघ्र ही इस अवैध धंधे में लगे लोग सलाखों के पीछे होंगे. सभी थाने इस अभियान में लगे हैं. सभी सर्किल इंस्पेक्टरों व दोनों एसडीपीओ को भी इस पर नजर रखने को कहा गया है. अगर आवश्यक हुआ तो इसके लिए विशेष टीम का भी गठन किया जायेगा. एसपी ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर अवैध शराब कारोबार व उसके अड्डे की जानकारी हो, तो उसकी सूचना उपलब्ध कराएं. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.