मुंबई : फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के कैंपस से आधी रात को पुलिस के द्वारा पांच छात्रों को गिरफ्तार किये जाने का मामला गरमाता जा रहा है. इस गिरफ्तारी की आग बॉलीवुड तक पहुंच गयी है. छात्रों को गिरफ्तार किये जाने का बॉलीवुड ने भी विरोध किया है. आपको बता दें कि आज सुबह इस मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कांग्रेस ने भी नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
https://twitter.com/mrrajatkapoor/status/633748807637864448
मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर ने छात्रों की गिरफ्तारी पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक समय था जब एफटीआईआई एशिया के बेहतरीन फिल्म स्कूलों में से एक था और उसने कई बेहतरीन कलाकार दिए. पर अब क्या हुआ…?
वहीं दूसरी ओर तनु वेड्स मनु फिल्म से चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी छात्रों की गिरफ्तारी को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि ये सब आखिर हो क्या रहा है. अभिनेता रजत कपूर ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. सरकार एफटीआईआई के इन छात्रों के लिए एक सही व्यक्ति नहीं तलाश पा रही है.
आपको बता दें कि बीती रात पुणे पुलिस ने 17 नामजद छात्रों में से 5 को गैरजमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद छात्र सकते में आ गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कैंपस के हॉस्टल में करीब 1:15 बजे पहुंची और छात्रों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने छात्रों पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है साथ ही उनपर गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.