15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के NSA से मुलाकात करने दिल्ली आयेंगे कश्मीरी अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुख

नयी दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता के किसी निष्कर्ष पर पहुंचने को लेकर पहले ही आशंकाएं उभर आयी हैं. पाकिस्तान उच्चायोग ने हुर्रियत नेताओं को इस वार्ता के मद्देनजर अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मिलने का न्योता भेजा है.अलगवावादी नेता […]

नयी दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता के किसी निष्कर्ष पर पहुंचने को लेकर पहले ही आशंकाएं उभर आयी हैं. पाकिस्तान उच्चायोग ने हुर्रियत नेताओं को इस वार्ता के मद्देनजर अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मिलने का न्योता भेजा है.अलगवावादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को पाक उच्चायोग से बकायदा लिखित न्योता भेजा गया है. साथ ही सैयद अली शाह गिलानी व यासीन मलिक को भी मिलने का न्योता भेजा गया है.
इस बीच खबर है कि अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुख ने कहा है कि वे पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज से मुलाकात के लिए जायेंगे. उन्होंने कहा है कि वे पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित के न्योते पर दिल्ली जायेंगे.
उधर, हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट क प्रवक्ता एजाज अकबर ने मीडिया से कहा है कि उनके अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को नयी दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग से कल शाम फोन आया था. इसमें उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच होने वाली एनएसए स्तर की वार्ता से पहले पाक एनएसए सरताज अजीज से मिलने का न्योता आया है. उन्होंने कहा कि गिलानी अस्वस्थ हैं, ऐसे में उनकी जगह एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए जायेगा.
उल्लेखनीय है कि रूस को उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई वार्ता में तय हुआ था कि दोनों देशों के एनएसए नयी दिल्ली में मिलेंगे.
पहले भी भारत पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की वार्ता से पहले पाकिस्तान ने अलगाववादियों से वार्ता की थी. इसके बाद भारत ने वार्ता को रद्द कर दिया था. एनएसए स्तर की वार्ता में आतंकवाद, सीमा पार से घुसपैठ, आंतरिक सुरक्षा, सीमा पार से गोलीबारी जैसे मुद्दों के बीच दोनों एनएसए के बीच वार्ता होनी है.
इस वार्ता के एजेंडे को भी रास्ते से भटकाने के लिए पाकिस्तानी सेना व खुफिया एजेंसी आइएसआइ लगातार भडकाने वाली कार्रवाई कर रही है. एक ओर जहां उधमपुर में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया व एक जीवित पकडा गया है, वहीं दूसरी ओर उसके रेंजर लगातार भारतीय इलाके में फायरिंग कर रहे हैं, जिसमें हमारे छह नागरिक शहीद हुए हैं और कई जख्मी हुए हैं.
यशवंत सिन्हा व विहिप ने किया वार्ता का विरोध
एनडीए वन में विदेश मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने एनएसए स्तर की वार्ता को बहरे से बातचीत बताया है. उनके इस बयान से भाजपा के अंदर इस मुद्दे पर मतभेद भी खुल कर सामने आ गयी. उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालत में वार्ता नहीं किया जा सकता. उधर, भाजपा के सहोदर संगठन विहिप ने भी वार्ता का विरोध किया है. विहिप नेता सुरेंद्र जैन ने कहा है कि युद्ध के दौरान वार्ता नहीं किया जा सकता. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी इस वार्ता के दौरान अलगावादी नेताओं को बुलाय जाने पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने पूछा है कि क्या सचिव स्तरीय वार्ता की तरह इसे भी सरकार रद्द करेगी. उल्लेखनीय है कि इस वार्ता के एजेंडे को लेकर कल पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने वहां के पीएम नवाज शरीफ से मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें